New bharat news,,,,,, रायपुर में कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर महादेव घाट रायपुर में होने वाली खारुन गंगा महाआरती में आप सादर आमंत्रित हैं वीरेंद्र सिंह तोमर 🪔💐🙏🏻
दो वर्षों से निरंतर क्रम में बनारस की तर्ज पर रायपुर के महादेव घाट पर होने वाली खारुन गंगा महाआरती लगातार 25वीं बार इस महीने 15 नवंबर 2024 को कार्तिक मास की पूर्णिमा की संध्या पर महादेव घाट रायपुर में एक बार पुनः अपने भक्ति पुंज से प्रकाशवान होने जा रही है।
समय न भूलें सायं 05 बजे से बाबा हटकेश्वरनाथ के दरबार में मस्तक नवाएँ एवं सपरिवार इस पावन आयोजन में पधारकर पुण्यलाभ के भागी बनें।
हर हर महादेव 🚩
Leave a Reply