New Bharat news,,,,,,आरंग,मंदिर हसौद,में रायपुर- छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरूद और नगर पंचायत मंदिर हसौद में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक, माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी उपस्थित हुये । छठ पूजा के इस पावन अवसर पर विधायक साहेब जी ने क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
विधायक साहेब जी का आगमन होते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। आयोजन स्थल पर उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और छठ पूजा की महत्ता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और आस्था का एक अनूठा पर्व है, जो सूर्य देवता की उपासना के माध्यम से प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है, जो समाज को एकता और आपसी सहयोग का संदेश देता है। इस पर्व के माध्यम से लोग अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं। छठ पूजा की पवित्रता और इसकी धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व का छत्तीसगढ़ की संस्कृति में विशेष स्थान है। इसके माध्यम से हम प्रकृति से जुड़ते हैं और इसका आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर विधायक साहेब जी ने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें छठ पूजा की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की खुशहाली के लिए वे सदैव तत्पर हैं।
गुरु साहेब जी ने लोगों से इस पर्व पर समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व और त्यौहार हमें एकजुट करते हैं और समाज में सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को एक साथ मिलकर विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विधायक साहेब जी के साथ मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती दिनेश्वरी यशवंत टण्डन, रामजी वर्मा,रामसिंग निर्मलकर सहित क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply