New bharat news,,,,,जिला-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी*
थाना खडगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही
अपराध पंजीबध्द होने के 24 घंटे के अंदर हुआ आरोपी गिरफ्तार
शौच के लिए गई नाबालिक पीडिता को आरोपी द्वारा किया जबरदस्ती अनाचार।*
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.2024 को पीडिता अपने माता पिता के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया l कि दिनांक 03.11.2024 को पीडिता लगभग 09:30 बजे अपने पापा को खाना दी उसके बाद वह शौच करने के लिए तेदु डोगरी जंगल गई थी और लगभग 09:30 बजे से 10:30 बजे के बीच में गांव का सुनील नेताम पीडिता नाबालिक है यह जानते हुए भी उसका पीछा करते हुए उसके पास आया और हाथ को पकडने लगा और पीड़िता ने मना की , तो आरोपी ने पीडिता के साथ तेदु डोगरी जंगल में जबरदस्ती अनाचार किया, उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से बोला कि यदि किसी को बतायेगी तो उसे जान से मार दुगा l फिर वहां से आरोपी चला गया, तब पीड़िता डर कर घर आ गयी, डर के कारण घटना के बारे में किसी को नही बताई दिनांक 04.11.2024 को शाम करीबन 06:00 बजे घटना के बारे में पीड़िता ने अपने मां पापा को बताई हूं । पीड़िता की लिखित शिकायत पर दिनांक 05.11.2024 को थाना खडगांव में अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 65, 351(3) बी0एन0एस0, 04 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
मामला गंभीर होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला- मानपुर- अं0चौकी श्री वाय. पी. सिंह ( भा. पु. से. ) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक गुर्जर (भा. पु. से), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक गणेश यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया, ग्राम दिघवाडी में आरोपी के सकुनत में दबिस देकर आरोपी सुनील कुमार नेताम पिता नीरन नेताम उम्र 24 साल साकिन दिघवाडी थाना खडगांव जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर थाना आया, जिसे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को नाबालिक पीडिता को धमकी देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण करना स्वीकार करने पर दिनांक 07.11.2024 के 10:20 बजे गिरफ्तार कर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0एस0सी0 ( पॉक्सो ) न्यायालय राजनांदगांव में ज्यु. रिमांड चाहने पेश किया गया ।
Leave a Reply