मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष स्थापना दिवस समारोह 10नवम्बर को कर्माधाम रायपुर में आयोजित

Spread the love

 

मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष स्थापना दिवस समारोह 10नवम्बर को कर्माधाम रायपुर में आयोजित

 

 

New bharat news,,,,, रायपुर में 10नवंबर दिन रविवार को 12 बजे से 04 बजे  मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष स्थापना दिवस समारोह कर्माधाम रायपुर में आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले के प्रतिनिधी सदस्य गण शामिल होंगे। परम पवित्र तैलिक वंशीय साहू समाज के द्वारा गरीब, असहाय, जनो के अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, तकनीकी कौशल, अन्य प्रशिक्षण हेतू कार्य करना मुख्य उद्देश्य है। सर्वप्रथम कर्माधाम रायपुर के भव्य कर्मा माता मंदिर में पुष्पमाला अर्पित कर सामूहिक आरती गायन एवं पूजा आराधना होगा। तत्पश्चात कर्मा सभा भवन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अन्य अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया जाएगा। मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष पर विस्तृत जानकारी एवं चर्चा, विचार व्यक्त किए जाएंगे। अतिथियों का उद्बोधन के पश्चात 04बजे कार्यक्रम आभार प्रकट किया जाएगा

04 बजे के पश्चात शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह प्रारंभ होगा जो संध्या तक चलेगा। इसमें शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष माननीय केशव साहू उपस्थित रहेंगे।

10नवंबर को प्रातःकाल 06बजे से योग क्रिया होंगे इनके संरक्षक श्री योगिराज साहू जी, अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू के नेतृत्व में होना है।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर ने दिया।

 

सामाचार पत्रों में प्रमुखता हेतू निवेदक

 

नारायण लाल साहू रोहिनीपुरम

कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर

मो न 9009190075

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *