New bharat news,,,,रायपुर । SI भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट एवं नियुक्ति की मांग के लिए 3 बार मान. गृह मंत्री जी के २-२ हफ्ते के आश्वासन के पश्चात पुनः पहुँचे गृहमंत्री विजय शर्मा जी के पास .
SI अभ्यर्थियों द्वारा अपने रिजल्ट एवं नियुक्ति की मांग और मान. गृह मंत्री जी द्वारा दिये हुए आश्वासन को पूर्ण करने के लिए निवेदन करने मान. गृह मंत्री विजय शर्मा जी से मिलने पुनः पहुँचे हैं ।
• ज्ञात हो कि SI रिजल्ट की मांग मे आमरण अनशन के पश्चात गृहमंत्री जी के आश्वासन को मानते हुए अभ्यर्थी शान्ति से ३ बार २-२ हफ्ते का इंतजार किये । मान. गृह मंत्री जी के ३बार आश्वासन के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किये हैं । रिजल्ट और नियुक्ति की मांग के लिए लगभग 800-1000 अभ्यर्थी राजधानी रायपुर मे मान. गृह मंत्री जी के निवास पहुँच रहे हैं । इस बार अभ्यर्थी बिना रिजल्ट लिए नही जाएंगे । जब तक रिजल्ट नहीं आता तब तक अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके परिवार वाले भी बड़ी संख्या मे आज गृह मंत्री निवास मे बैठेंगे ।
• इससे पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा राजधानी रायपुर मे अलग – अलग जगह भीख मांगना , आमरण अनशन , मुंडन संस्कार , रक्तदान कार्यक्रम , स्वच्छता अभियान , रिजल्ट और नियुक्ति के लिए महायज्ञ इत्यादि का आयोजन किया जा चुका है ।
• सभी अभ्यर्थियों की सरकार और गृहमंत्री जी से एक ही मांग है कि जल्द से जल्द नियुक्ति तिथि सहित रिजल्ट जारी हो । गृह मंत्री मान. विजय शर्मा जी कई बार प्रेस वार्ता और अलग अलग जगह आश्वासन मे भी बोला गया है कि दिये गये आश्वासन के समय सीमा मे रिजल्ट जारी किया जायेगा । आज होने वाले कैबिनेट मीटिंग मे भी इस पर चर्चा होने की प्रबल संभावना है । अभ्यर्थियों को सरकार के ऊपर पुरा भरोसा है कि कैबिनेट मीटिंग मे रिजल्ट और नियुक्ति के लिए आदेश देगी ।
Leave a Reply