🟢 चरामेति फाउंडेशन की सेवा भावना
स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से पीड़ित युवक को दी गई व्हीलचेयर और जरूरी दवाएं
📅 30 मई 2025 | रिपोर्ट – विशेष संवाददाता
रायपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय चरामेति फाउंडेशन ने एक बार फिर अपने सेवा संकल्प को चरितार्थ करते हुए स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से जूझ रहे प्रदीप पाल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। फाउंडेशन द्वारा उन्हें एक व्हीलचेयर, बैंडेज मटेरियल, सर्जिकल स्पिरिट, एडहेसिव टेप, बेटाडिन, और अन्य जरूरी दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।
🔹 जरूरतमंद के लिए संजीवनी बनी दवाएं
संस्था द्वारा प्रदीप पाल को जो दवाएं और सामग्री दी गई, उनमें पल्मीजेस कैप्सूल, मेगाहिल ऑइंटमेंट, पेंटोप टैबलेट, प्रेगाबा, एबिलिटी टैबलेट आदि प्रमुख हैं, जो स्पाइनल इंजरी के उपचार और देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
🤝 सहयोगियों ने दिखाई संवेदनशीलता
इस पुनीत कार्य में रमेश राव, जितेन्द्र दामा, डॉ. मृणालिका ओझा, डॉ. होमेन्द्र कुमार साहू, वीरेंद्र, भीम, घनश्याम सराठे, वी. के. महालय, नीलेश अग्रवाल सहित कई समाजसेवियों और सहयोगियों ने सहभागिता निभाई।
🗣️ “सेवा ही चरम लक्ष्य” – राजेंद्र ओझा
संस्था के प्रतिनिधि राजेंद्र ओझा ने जानकारी दी कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर इस परिवार को निरंतर सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चरामेति फाउंडेशन का मूल मंत्र ‘चरामेति – चलते रहो, सेवा करते रहो’ है और इसी संकल्प के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

