महापौर श्री बाकलीवाल ने लुचकी तालाब शिव मंदिर के प्रांगण में पार्षद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण,,,

Spread the love

– शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी ,,,

दुर्ग न्यूज़ । नगर पालिक निगम शारदीय नवरात्र के पावन अवसर माता के मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलवाया जाता है। लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर माता के दरबार में ज्योति कलश जलवाकर 9 दिन आराधना करते हैं।ताकि माता उनकी मनोकमनाओं को पूरा करें। इसी कड़ी में इस शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने भगवान शिव के दर्शन किए। शिव मंदिर में विराजे माँ दुर्गा माता की विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की व पुष्प,माला अर्पित किए। इस दौरान वे मंदिर के पुजारियों के साथ उपस्थित रहे और ज्योत जवारा को प्रणाम किया।

सामुदायिक भवन का लोकार्पण –

महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 07 लुचकी तालाब स्थित में शरदायी नवरात्र के पावन अवसर पर पार्षद निधि निर्माण कार्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

सभापति राजेश यादव,पूर्व महापौर आर एन वर्मा एमआईसी सदस्य संजय कोहले,दीपक साहू,फतेह सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज एवं ज्ञानदास बंजारे, नरेश साहू, आर एन पंसारी, छोटू धडसेना, तरुण साहू, बंटी भैया, लखन ताम्रकार वार्डवासियों,मंदिर के पुजारियों के साथ महापौर श्री बाकलीवाल एवं वार्ड पार्षद मनदीप सिंह भाटिया ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया। इसके लिए वार्डवासियों,पुजारी और मंदिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों ने महापौर का दिल से आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *