N bharat,,,, रायपुर में जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा INDIA गठबंधन के लिए अब फिर से आत्ममंथन नहीं, ठोस कार्रवाई का समय है। BJP के चुनावी मशीन का मुकाबला करने के लिए एक पूर्णकालिक, Corporate-style संगठन खड़ा करना होगा – ऐसा संगठन जो सालभर 24×7 काम करे, न कि चुनाव आने पर ही जागे। आखिर कब तक हम आग बुझाने के लिए कुएँ खोदते रहेंगे?
साथ ही, एक स्पष्ट रुख जरूरी है: यदि चुनाव प्रक्रिया (EVM, SIR, मुफ्तखोरी) पर विश्वास नहीं है, तो पूर्ण बहिष्कार ही एकमात्र विकल्प है। वरना, ये सभी शिकायतें ‘खट्टे अंगूर’ जैसी लगने लगती हैं।
·
