N bharat,,, रायपुर आज, राजातालाब रायपुर स्थित श्री सेवा समाज सर्व दुर्गोत्सव समिति के भवन के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य के उद्घाटन समारोह में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा नारियल फोड़कर भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

समारोह में विधायक श्री मिश्रा ने समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“चुनाव के दौरान समिति भवन की मरम्मत का जो संकल्प मैंने जनता से किया था, आज उसे पूर्ण होते देख हृदय गर्व से भर उठा है।”
श्री मिश्रा जी ने बताया कि समिति का भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में था, जिसके सुधार हेतु चुनाव के बाद 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी। उसी राशि से भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य संपन्न हुआ, जिसका भव्य परिणाम आज उद्घाटन के रूप में सभी के सामने है।

विधायक श्री मिश्रा ने समिति के सदस्यों द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास और सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि—
“आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी निरंतर जनसेवा की प्रेरणा है। विकास कार्यों की यह धारा लगातार जारी रहेगी।”
इस अवसर पर समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण, वॉर्ड पार्षद श्री आकाश तिवारी जी, एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता एवं उत्साह से समारोह अत्यंत गरिमामय रहा।
