N bharat,,,,रायपुर/14 नवंबर 2025। प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि मंत्रीमंडल के बैठक में राज्य सरकार 400 यूनिट बिजली बिल योजना को फिर से शुरू करेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिजली के दामो को बढ़ाकर जनता को लूटने में मस्त भाजपा सरकार ने न बिजली के दाम में एक रू. की कटौती किया और न ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय चल रही 400 यूनिट तक खपत तक बिजली के दाम आधा करने को फिर से शुरू करने का कोई निर्णय लिया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही है। सरकार चाहे तो बिजली के दाम कम करने के अनेकों तरीके है। सरकार बिजली बिल हाफ योजना को फिर से शुरू कर जनता को राहत दे सकती है। सरकार चाहे तो बिजली के दाम में भी कमी कर सकती है। छत्तीसगढ़ में उत्पादन लागत एवं रख रखाव खर्च से ज्यादा बिजली के दाम वसूलकर सरकार मुनाफा कमा रही है। सरकार चाहे तो इसमें कटौती कर जनता को राहत दी जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोयले के दाम में कमी के कारण विद्युत उत्पादन का खर्च कम हो गया है। सरकार की नीयत जनता को राहत देने का हो तो इस आधार पर भी जनता को राहत दिया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को राज्य क्रिकेट संघ को देना भी सरकार का अदूरदर्शी निर्णय है। कांग्रेस की पहली सरकार ने 2002 में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को इसलिये बनाया था, ताकि राज्य की क्रिकेट प्रतिभा को बेहतर मैदान और अनुकूल माहौल मिल सके। भाजपा सरकार इस अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रखरखाव में भी हांफ गई। सरकार ने एक प्रकार से इस स्टेडियम को क्रिकेट संघ के पास गिरवी रख दिया। इस मैदान का उपयोग अब राज्य के युवा क्रिकेटर आसानी से नहीं कर पायेंगे। क्रिकेट स्टेडियम राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से बना है। राज्य सरकार को इस स्टेडियम को क्रिकेट संघ को नहीं देना था।
