N bharat,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ आर्चरी संघ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है तोमन कुमार वर्ल्ड आर्चरी चैंपियन दक्षिण कोरिया में गोल्ड मेडल और मिक्स टीम में शीतल कुमारी के साथकांस्य पदक लेकर छत्तीसगढ़ लौटे इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण शाह जी से भेंट मुलाकात की,,मुरारका ने कहा कि 
सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टोमन कुमार जो साउथ कोरिया वर्ल्ड आर्चरी टूर्नामेंट में *गोल्ड मेडल* लाए हैं *, उन्हें अतिथि* के रूप में आमंत्रित किया है, टोमन कुमार बालोद जिले के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले आईडी ब्लास्ट में उनका एक पर नक्सलियों द्वारा उड़ाता दिया गया था, फिर, भी वह तीरंदाज हार नहीं मानी औरमात्र 3 साल में तीरंदाजी में आज वर्ल्ड लेवल में पहुंच गया है हम सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहे हैं, टोमन कुमार से सबको सीख लेना चाहिए मात्र 3 सालों में कठिन परिश्रम कर मेहनत कर आज वर्ल्ड लेवल में पहुंच गए हैं कंपाउंड वर्ग में उनका स्कोर 700 के आसपास है हम सबको उनसे प्रेरणा लेना चाहिए और वह सामान्य श्रेणी में खेल कर भी मेडल ले रहे है
