7 दिन में सड़कों की मरम्मत नहीं तो लौह परिवहन होगा बंद – जनता कांग्रेस (जे)
नारायणपुर।
बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे नारायणपुर जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है।
पार्टी ने नारायणपुर की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर खस्ताहाल मुख्य मार्गों की मरम्मत शुरू नहीं होती, तो निक्को-बीएसपी लौह परिवहन को प्रतिबंधित किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिला अध्यक्ष बलराम कचलाम और जिला प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि नारायणपुर की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
उन्होंने कहा कि “जनता जिन विधायकों पर भरोसा कर चुनती है, वही राजधानी और जगदलपुर में व्यस्त रहते हैं, जबकि जनता बदहाल हालात में जी रही है।”
संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद के निर्देश पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ओरछा, कोंडागांव और अंतागढ़ मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं।
जनता कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी —
“यदि सात दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो खनिज परिवहन रोका जाएगा और पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।”
जिला अध्यक्ष कचलाम ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी नारायणपुर में उचित बिजली सुविधा नहीं है, लोग अब भी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।
वहीं प्रभारी संतोष सिंह और नगर अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं, दवाइयों और स्टाफ की भारी कमी है।
पार्टी ने नारायणपुर अनुविभागीय अधिकारी, बीएसपी प्रबंधन और निक्को परियोजना प्रबंधक से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
जनता कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रशासन जनहित में जल्द कार्रवाई करेगा, अन्यथा आंदोलन का बिगुल बजना तय है।
📰 N. भारत न्यूज़
संपादक – रविशंकर गुप्ता
📞 खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 94252 57335
