सूची वायरल, कार्यशैली पर उठे सवाल
रायपुर।
शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी नियुक्तियों, कभी युक्तियुक्तकरण तो कभी शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाला विभाग अब कथित “सेटिंग और लेन-देन” आधारित तबादलों को लेकर सवालों के घेरे में है।
पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक तबादला सूची जमकर वायरल हो रही है। सूत्रों का कहना है कि इस सूची में चहेतों को मनमाफिक जगहों पर पदस्थ करने की तैयारी है और इसके लिए बड़े पैमाने पर लेन-देन की बातें सामने आ रही हैं।
इस पूरे प्रकरण ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीं, अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि “नो करप्शन” की बात करने वाली भाजपा सरकार इस मामले पर क्या सख्त कदम उठाती है।
👉 N Bharat News इस वायरल सूची व आरोपों की पुष्टि नहीं करता।

