N bharat,,,,भाटापारा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन के मुख्य वक्ता रहे धरसींवा विधायक अनुज
भारतीय जनता पार्टी भाटापारा विधानसभा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 21 सितंबर को मुख्य वक्ता के रूप में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में एक विशेष ‘प्रबुद्ध जन सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। जिसमें भाटापारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान नगर के वकील, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, सेवानिवृत्त अधिकारी का आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के उन स्तंभों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच है, जिन पर हमारे समाज की नींव टिकी है।”सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि समाज के इन बुद्धिजीवियों की भागीदारी से ही हम एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘विकसित भारत 2047’ का जो विज़न दिया है, वह केवल नारा नहीं, बल्कि भारत को नई दिशा देने वाला संकल्प है और यह विजन किसी एक के प्रयास से सफल नही होगा इसमें सभी वर्गों प्रयास व सहयोग जरूरी है।
आगे विधायक अनुज ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्वदेशी को अपनाने जैसे अभियानों ने देश की नई पहचान बनाई है। GST सुधारों के माध्यम से मोदी जी ने हमारे मध्यम वर्ग और व्यापारियों की आकांक्षाओं को समझा और उन्हें सम्मान दिया। पहले जिसे असंभव माना जाता था- टैक्स की जटिलताओं को कम करना, वो अब संभव हुआ। चार दरों की जगह केवल दो दरें – 5% और 18% रह गई हैं। इससे व्यापारियों के लिए कारोबार और आसान हुआ, अनुपालन सरल हुआ, और उनके प्रयासों का वास्तविक लाभ ज़रूर मिलेगा। GST रिफ़ॉर्म से रोज़मर्रा की चीजें सस्ती हुई हैं, हर परिवार की जेब पर बोझ कम हुआ है। जब ज़रूरी सामान कम दाम पर मिलता है, तो आम आदमी की खरीदने की ताक़त बढ़ती है और जीवन स्तर बेहतर होता है। यही बदलाव भारत को एक पारदर्शी, सरल और विकास को गति देने वाला टैक्स सिस्टम देता है, जो अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाता है। आज श्री नरेंद्र मोदी जी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। यह लोकप्रियता सिर्फ चुनावी जीतों से नहीं आती, यह आती है लोगों के दिल में बसे विश्वास से। मोदी जी के महान प्रयासों से वैश्विक मंचो पर भारत की छवि अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि वैश्विक उत्पादक के रूप में है। उक्त कार्यक्रम में सभी वर्ग के बुद्धिजीवी, स्थानीय कार्यकर्ता व आम जनमानस उपस्थित रहे।
इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, सनम जांगड़े, गौरीशंकर अग्रवाल सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे|
