N bharat,,,रायपुर। जी.एस.टी. दरों में कटौती का सर्वाधिक लाभ किसानों को ही होने वाला है भविष्य में कृषि, बागवानी में नई तकनीक का उपयोग बढ़ेगा जिससे कृषि लागत मूल्य कम होगा तथा उत्पादन बढ़ेगा। उक्त उदगार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पचेड़ा में आयोजित किसान संगोष्ठी में किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने की सोच के तहत जी.एस.टी. दरों में भारी भरकम कटौती की है। भारत के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री बजाज ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उपयोग में आने वाली मशीनों, उपकरणों, हार्वेष्टर, थ्रेसर, खाद्यान्न प्रोसेसिंग उपकरण, खाद निर्माण की मशीनें, जैव-कीटनाशक, वानिकी व बागवानी के उपयोग की मशीनें व उपकरण, सिंचाई के काम में आने वाली मशीनें, ड्रिप एरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर, डेयरी उद्योग व पशुपालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन व मत्स्य पालन में उपयोग की जाने वाली मशीनों और उपकरणों के अलावा अन्य कृषिपयोगी यंत्रों के दाम सस्ते हो जायेंगे। वर्तमान में इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था जो घटकर अब मात्र 5 प्रतिशत हो जायेगा। फलस्वरूप किसानों को सस्ते दामों पर उपकरण बाजार में मिलेंगे। किसान संगोष्ठी को संतोष शुक्ला एवं गौरव शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्राधिकृत अधिकारी विजय सिन्हा, सरपंच संजय बंजारे, जनपद सदस्य दिलीप बंजारे, अभनपुर समिति के प्राधिकृत अधिकारी प्रदीप शर्मा, खिलोरा समिति के प्राधिकृत अधिकारी माधव प्रसाद मिरी, ज्ञान प्रकाश चंद्राकर, नोहर लाल साहू, शंकर लाल साहू, तिलक राम सिन्हा, रेवाराम साहू, ललित विश्वकर्मा, गंगाराम यादव, रामकिशोर सिन्हा, मनहरण यादव, नारायण साहू, दशरथ साहू एवं लखन साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री बजाज ने सभी किसानों का सम्मान किया।
