N bharat,,,रायपुर पुलिस
दिनांक 16-09-25 खमतराई थाना कार्यवाही 92 पौवा देशी मसाला शराब के साथ एक महिला आरोपी रीना पटेल गिरफ्तार।
आरोपिया से कुल 16.560 बल्क लीटर देशी मसाला शराब किया गया जप्त।
आरोपिया से जप्त शराब की कुल कीमत लगभग 13,000 रू.।

विवरणः* श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व काइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्ग दर्शन में थाना खमतराई द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.09.25 को खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास बंजारी नगर रावांभाठा में रीना पटेल नामक महिला अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखी है कि सूचना पर रेड कार्यवाही करने पर आरोपिया रीना पटेल सफेद रंग के बोरी में 92 पौवा देशी मसाला शराब 16.560 बल्क लीटर किमती 13,000 रू. रखे मिली। जिसपर आरोपियां के विरूद्ध अप.क. 1041/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

*नाम गिरफ्तार आरोपिया*- *रीना पटेल पति अनंत पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी आरटीओ ऑफिस के पीछे डेरापारा रावांभाठा, रायपुर ।*
