संवाददाता, सौरभ साहू
लोकेशन – अंबिकापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने 19 वर्षीय तस्कर आशुतोष शर्मा को दबोचते हुए उसके कब्जे से 6.5 किलोग्राम गांजा और 1.25 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सतगुरु कबीर आश्रम के पास, बस स्टैंड के पीछे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीदकर बिक्री के लिए लाया था।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई को थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में एएसआई अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमरेश सिंह, श्याम साहू और सुनील गुप्ता ने अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सरगुजा पुलिस ने कहा कि वे नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसते रहेंगे।
