N bharat,,,,कांकेर। जिले के अंदरूनी इलाकों से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ ग्रामीण एक बुजुर्ग व्यक्ति को ट्यूब में बैठाकर नदी पार कराते नजर आ रहे हैं। यह मामला कोयलीबेड़ा विकासखंड के हुरतराई का बताया जा रहा है।

नवाखाई त्यौहार मनाने के लिए ग्रामीण सवलिबरस गांव जा रहे थे। बुजुर्ग व्यक्ति नदी पार करने में असमर्थ था, जिसके कारण ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर ट्यूब के सहारे उसे नदी पार कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के अभाव में हर बरसात के मौसम में उन्हें इसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि कब तक ग्रामीणों की जिंदगी यूं ही खतरे में डाली जाएगी।
