
N bharat,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी जी के द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को यह पत्र प्रेषित करना कि कुम्हारी टोल प्लाजा को जो अवैध रूप से संचालित हो रही है को जून 2026 में लंबा बाईपास (दुर्ग-रायपुर-आरंग) बनने तक भी कुछ नहीं किया जायेगा और उसके पश्चात् सिफ विचार करने जो लिखित प्रतिक्रिया दी है वह राजधानी सहित छत्तीसगढ़वासियों के लिए बेहद न्यायविरोधी बयान है, जिसे छत्तीसगढ़ का जन-जन स्वीकार नहीं करेगा।
उपाध्याय ने बताया कि नितिन गडगरी जी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को पत्र में लिखा है कि डियर श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, कृपया छत्तीसगढ़ में एनएच-53 पर किलोमीटर 281 पर स्थापित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के संबंध में अपने दिनांक 28 जुलाई, 2025 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें मैंने मामले की जाँच करवा ली है और आपको सूचित करना चाहता हूँ कि राष्ट्रीय राजमार्गों/एक्सप्रेसवे के किसी भी खंड के उपयोग हेतु उपयोगकर्ता शुल्क संग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण एवं संग्रहण) नियम, 2008 और संबंधित रियायत समझौते के प्रावधानों द्वारा नियंत्रित होता है। उपर्युक्त टोल प्लाजा इन विनियमों के अनुसार स्थापित किया गया था। नितिन गडकरी जी ने आगे लिखा है कि मुझे बताया गया है कि कुम्हारी टोल प्लाजा पर कोई खास ट्रैफिक जाम नहीं है। हालाँकि, मेरे मंत्रालय ने कुम्हारी टोल पर मल्टी-लेन फ्री फ्लो (बैरियर फी टोल प्लाजा) लागू करने का फैसला किया है, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा, यात्रा का समय कम होगा, ईंधन की खपत कम होगी और वाहनों से होने वाला उत्सर्जन कम होगा। इसके अलावा, 92 किलोमीटर लंबा दुर्ग-रायपुर-आरंग बाईपास निर्माणाधीन है और जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बाईपास के चालू होने के बाद, कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।
उपाध्याय ने कहा कि देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी छत्तीसगढ़ सांसद बृजमोहन को कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने के लिए पत्र प्रेषित करते हैं और बृजमोहन अग्रवाल जी खुशी-खुशी वाहवाही लूटकर सोशल मीडिया में भी पत्र पोस्ट कर देते हैं। विकास उपाध्याय ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी से कहा है कि झूठी वाह वाही लेना बंद करो बृजमोहन अग्रवाल जी, यह टोल प्लाजा जो कि अवैध वसूली का केन्द्र बना हुआ है जिसको बंद करने के लिए भी परिवहन मंत्री जी का विचार किया जाने वाला बयान अत्यंत हास्यास्पद है जो छत्त्ीसगढ़ की जनता के बिल्कुल हित में नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा में नियम और शर्तों के अनुसार अधिकृत तिथि दिनांक 02.03.2015 को टोल वसूली समाप्त किया जाना था, लेकिन विभाग द्वारा 40 प्रतिशत बढ़ाकर इसे 16.08.2020 तक वसूली की गई। किन्तु इसके बावजूद उक्त टोल प्लाजा में अभी तक अनाधिकृत रूप से टोल शुल्क की वसूली की जा रही है, जो नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन है। लंबे समय से रायपुर और दुर्ग के बीच संचालित कुम्हारी टोल नाके की अनियमिताएं एवं अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला हुआ है इस संबंध में चरणबद्ध आंदोलन कर अवैध वसूली को रोकने की मांग समय-समय पर की गई है, लेकिन अब तक इस मामले में ना ही राज्य सरकार ने कोई सार्थक कदम उठाया है ना ही केंद्र सरकार इस अवैध वसूली को लेकर गंभीर है, कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जा रहे हैं, पूर्व में एनएचएआई दफ्तर पहुँचकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्वीजय सिंह से भी चर्चा किये थे, कुम्हारी टोल प्लाजा में पूर्व में कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं, अनुपम नगर स्थित एनएचएआई कार्यालय के रिजनल हेड से भी मुलाकात की गई थी, भारतीय जनता पार्टी के 10 लोकसभा सांसदों को पत्र भी प्रेषित किया गया था और कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद किये जाने की मांग को लेकर आम जनता से ‘‘हस्ताक्षर अभियान’’ के माध्यम से हस्ताक्षर भी लिये जा चुके हैं, सिर्फ यही नहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को भी पत्र प्रेषित गया था और स्वयं विकास उपाध्याय ने उनसे भेंट मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कराने अनुरोध भी किया था लेकिन उसके पश्चात् अब इस प्रकार का पत्र हमारे देश के परिवहन मंत्री जी की तरफ से प्राप्त होता है जो छत्तीसगढ़वासियों के लिए न्यायविरोधी है और अब कुम्हारी टोल प्लाजा को जल्द बंद करने एक बड़ा जन आंदोलन कांग्रेस पार्टी तैयार करेगी।