N bharat,,,,कोरिया बैकुंठपुर/कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम के सुदृढ़ीकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने की। बैठक में राज्य शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में जिले में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाए तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उच्च संस्थानों के लिए रेफर किया जाए, जिससे समय पर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि शून्य से छह सप्ताह के नवजात शिशुओं की स्क्रीनिंग की जाए तथा जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी टीमों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्यक्रम की एंट्री पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से दर्ज की जाए ताकि जिले की उपलब्धियां राज्य स्तर पर भी प्रदर्शित हों।
डॉ. प्रशांत सिंह ने सभी टीमों को आधार बेस उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, दौरा कार्यक्रम ग्रुप में साझा करने, तथा कोई भी केस लंबित न रहने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. अभय जुगल तिर्की, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, आरबीएसके टीम के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
