N bharat,,,,रायपुर, दिनांक 15.07.2025। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्र.41 में लगातार चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं लेकिन सांसद, विधायक, पार्षद अपनी आँखों में पट्टी बांध गांधारी बने बैठे हैं। कल अभियंता चौक से कल्याणी मिश्रा जी के मकान केस ामने से एक्टीवा चोरी की गई जो कि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है, वहीं 4 दिन पूर्व ही ओम सोसायटी में अपने ही घर के बाहार खड़े व्यक्ति से मोबाईल लूट कर भागने की घटना हुई थी जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है।
लगातार गार्डनों एवं कॉलोनियों से साईकिल चोरी की घटना हो रही है जिसकी शिकायतें लोग थानों में कई बार कर चुके हैं, यहाँ लगातार चोरों, लूटेरों के हौसले बुलंद हैं, फिर भी पुलिस की चुप्पी समझ से परे नजर आ रही है और इन सभी घटनाओं की जाँच करने की बजाय वे अपनी खानापूर्ति में लगे हुए हैं। इसके साथ ही सुंदर नगर चौक में पिछले 5 वर्षों से लगातार अव्यवस्थित ट्रैफिक एक समस्या बनी हुई है जिसके लिए पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद दोषी हैं। संदीप तिवारी ने बताया कि सुंदर नगर चौक के ऑर्बिट टॉवर (बिजनेस कॉम्पलेक्स) के कारण ट्रैफिक व्यवस्था सुबह से लेकर रात तक अव्यवस्थित रहती है जिसके कारण शाम को ऑफिस एवं कार्य से आने जाने वालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है और इसके लिए यातायात पुलिस भी दोषी है। अगर जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो डीडी नगर थाना एवं यातायात थाने का सुंदर नगर वार्ड के जनमानस द्वारा घेराव किया जायेगा।
