N bharat,,,,बिलाईगढ़ : नगर बिलाईगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक के दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की सुविधाएं एवं संसाधनों की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक कविता लहरें ने आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से समिति के समक्ष रखा और आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा,
“स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,स्वास्थ्य केंद्र में एक नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की गई, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो निःसंकोच संपर्क करें — जनसेवा ही हमारा धर्म है।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, समिति सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
Leave a Reply