जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1000 करोड़ रुपये के ऑर्डर का लालच देकर करते थे ठगी
जशपुर, छत्तीसगढ़ – जशपुर पुलिस ने एक बड़े ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर देश के विभिन्न राज्यों में अब तक 420 की 12 से अधिक धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक हजार करोड़ रुपये के सरकारी ऑर्डर का झांसा देकर ठगी की योजना बनाई थी। मामले की जानकारी मिलते ही जशपुर एसएसपी के नेतृत्व में टीम ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से मॉनिटरिंग की और एक सटीक रणनीति के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ जमकर हंगामा किया। पत्थलगांव के एसडीओपी पर हाथ-पैर से हमला करने की कोशिश भी की गई, लेकिन अधिकारी ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच कर दिल्ली पुलिस के पहुंचने तक उसे काबू में रखा।
रेंज आईजी श्री दीपक झा ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पत्थलगांव थाने में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 316(2)(5), 318(4), 336(1)(3), 338, 340(2), 341(1), 346 व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अनिता उपाध्याय, उम्र 35 वर्ष, निवासी उत्तमनगर, दिल्ली
2. रत्नाकर उपाध्याय, उम्र 40 वर्ष, निवासी उत्तमनगर, दिल्ली
