N Bharat News,,, रायपुर नगर पंचायत कूंरा में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद राम साहू के प्रचार में मान. रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ विशाल रैली में शामिल हुआ और जनता से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाने आग्रह किया। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना से नारी शक्ति को सशक्त किया, घोषित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करके कृषको को सशक्त किया, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया, नई औद्योगिक नीति से औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति लाई, गाँव-गाँव मे सड़को, नालियों का निर्माण किया एवं अन्य विकास कार्य कराए हैं। 
ऐसे ही डबल इंजन की सरकार के विकास कार्य को और गति प्रदान करने के लिए स्थानीय चुनाव में भी भाजपा प्रतयाशियों को जीत दिलाने का आग्रह किया जिससे डबल इंजन की सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके।
*जनसंकल्प सफल होगा, हर नगर कमल होगा*
