निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप में 30 यूनिट बल्ड डोनेट किया गया
New Bharat news,,,,,दिनांक -01/01/2025.साजा :- साजा विधायक ईश्वर साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में फल वितरण कर भर्ती मरीजों के बीच में मनाया अपना जन्म दिवस,
आज 1 जनवरी 2025 को नए वर्ष के उपलक्ष्य में साजा विधायक ईश्वर साहू ने सीएचसी साजा में भर्ती मरीजों के साथ हाल चाल जाना एवं अपना जन्मदिन मनाया, आईपीडी में भर्ती मरीजों के साथ फलाहार सेव, केला, अनार, बिस्किट, पौष्टिक आहार वितरण किया गया एवं भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और माता नवजन्मजात बच्चों का हाल चाल जाना और अपने गोद में लेकर प्यार दिया गया. माननीय विधायक महोदय ने अपने जन्मदिन दिवस के अवसर पर नए जन्मजात बच्चों के बीच में और दुर्घटना ग्रस्त गंभीर समस्या ग्रस्त मरीजों के बीच में अपना जन्म दिवस मनाया है एवं उनका नगद आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए अपने का सुखुद पल महसूस किया.
माननीय विधायक महोदय ने बताया कि यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पल है जो अपने क्षेत्र के लोगों का निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा हूं और अपने पूरे जीवन साजा विधानसभा क्षेत्र के आम जनता की सेवा के लिए लगातार आम जनता का सेवा करता रहूंगा.कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रेय चंद्राकर,मेडिकल ऑफिसर डॉ.पुरेंद्र साहू, डॉ नीलम माढरिया, डॉ शीखा साहू,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पुरन आंनद, माधुरी देवागन,मधु देशलहरे,मनीषा वर्मा, धनेशवार साहू,नवीन चौहान, लोकनाथ साहू,आशीष साहू,दिनेश मेश्राम अनिल वर्मा, भुनेश्वरी बाई,मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू, मूलचंद शर्मा, सूरज राजपुत, नेतराम, हनुमन साहू, नारद साहू,त्रिलोकी साहू, नारद देवागन, सहित नगर साजा के नागरिकगण उपस्थित थे.
Leave a Reply