New Bharat news,,,,,,,आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखौली में आयोजित विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों, कार्यों और संदेशों को प्रेरणादायक बताया।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने अपने संबोधन में कहा कि, “श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनका योगदान और उनकी प्रेरणा हमें सतत प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने का संबल प्रदान करती है।”
समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र चन्द्राकर जी, मंडल अध्यक्ष श्री देवनाथ साहू जी, मंदिर हसौद मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा वर्मा जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू जी, जनपद सदस्य श्री देवराज जांगड़े जी, जनपद सभापति प्रतिनिधि श्री अनिल सोनवानी जी, जनपद सभापति श्री गोविंद साहू जी, सरपंच श्रीमती केशरी बबलू चन्द्राकर जी, व्यापारी प्रकोष्ठ श्री संदीप जैन जी, अन्य भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सुशासन और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सुशासन दिवस पर विधायक ने अपने उद्वबोधन में कहा कि यह दिवस हमें सुशासन के महत्व को समझने और अपने देश में सुशासन की संस्कृति को विकसित करने के लिए प्रेरित करता है¹।
विधायक के अपने उद्वबोधन में आगे कहा कि हमारे देश को सुशासन की आवश्यकता है, जिससे हमारे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें और हमारे देश का विकास हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने देश में सुशासन की संस्कृति को विकसित करने के लिए काम करना होगा।
इस अवसर पर, विधायक ने सुशासन दिवस पर संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम अपने देश में सुशासन की संस्कृति को विकसित करने के लिए काम करेंगे और हमारे देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे।
