New Bharat News,,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)।में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर राजधानी के ऊपर मंडरा रहे औद्योगिक प्रदुषण को लेकर अपने बयान में कहा कि गुढ़ियारी, भनपुरी, सिलतरा एवं उरला के औद्योगिक फैक्ट्रीयों से निकल रहे निरन्तर काला धुआँ और धूल से आस-पास का क्षेत्र व पूरा रायपुर शहर भी प्रदूषण की चपेट में आते जा रहा है, वहीं कबीरनगर, टाटीबंध, डीडीनगर, समता-चौबे कॉलोनीवासी भी काली धूल से काफी परेशान हैं। यह काली धूल और धुआँ फैक्ट्री में कार्यरत् लोग, आस-पास के निवासी और तो और शहर तक भी लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है। इस प्रकरण पर विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि जब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है राजधानी समेत छत्तीसगढ़ की दशा ही पलट गई है, उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार का ध्यान सिर्फ व्यापारियों की तरफ हो रहे मुनाफे पर ही रहता है आम जनता के लिए तो लुभावने योजना ही काफी हैं।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय लगातार छत्तीसगढ़ के जनमानस के हित में हर संभव उनकी परेशानियों को दूर करने में अपना योगदान देते आ रहे हैं, इसी क्रम में वे प्रदूषणकारी उद्योग कारखानों के ऊपर पर्यावरण संरक्षण मंडल की कार्यवाही न होने पर लोगों के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में अत्यधिक लोग वैसे ही ठंड से बीमार हो जाते हैं, लेकिन औद्योगिक फैक्ट्रीयों से निकलने वाले धुल और धुआँ दमा, खाँसी और अस्थमा वाले मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस तरफ बीजेपी की साय सरकार का थोड़ा भी ध्यान नहीं गया और लोग लगातार राजधानी में बढ़ती प्रदूषण की चपेट में आते जा रहे हैं। उपाध्याय ने साय सरकार से गुहार लगाई है कि यदि थोड़ा सा भी प्रदेश की जनता के कुशल स्वास्थ्य के प्रति लगाव हो तो वे त्वरित ही राजधानी में प्रदुषण संबंधीत उचित कार्यवाही करें और जनमानस की सुरक्षा पर शीघ्र ही ठोसकदम उठायें।
Leave a Reply