New Bharat News,,,,, रायपुर में 43 सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 21 दिसंबर टाटानगर झारखंड में आयोजित होने जा रही है इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 24 तीरंदाज 6 कोच मैनेजर ,30 व्यक्तियों की टीम भाग ले रही है,आयुष ne बताया छत्तीसगढ़ के मेडल प्राप्त खिलाड़ी भी खेल रहे
इस प्रतियोगिता में विजय तीरंदाज आने वाले उत्तराखंड नेशनल गेम में सिलेक्शन होने पर खेलेंगे इस प्रतियोगिता में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के तीरंदाज मेडल लाने पर प्रत्येक तीरंदाज को कैश प्राइज के रूप में माननीय CM द्वारा₹25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा,
आयुष ने प्रतियोगिता की सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी, इसमें जो आठ टीम टॉप में रहेगी वह उत्तराखंड नेशनल गेम में खेलेगी छत्तीसगढ़ तिरदाजी संघ के महामंत्री आयुष मुरारका ने आशा व्यक्ति है कि हमारे तीरंदाज इस प्रतियोगिता में इंडियन वर्ग में तो मेडल लेंगे ही हम इस वर्ष रिकवर और कंपाउंड में हमारे तीरंदाज उत्तराखंड नेशनल गेम में मेडल लाने के लिए उतरेंगे तीरंदाजी संघ के महामंत्री आयुष मुरारका ने सभी तीरंदाजो को बधाई और शुभकामनाएं दी है और यह भविष्य के तीरंदाज एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल सीजी
1टाटा नगर में मेडल प्राप्त खिलाड़ी नेशनल गेम UK में खेलेंगे
2 CG के रिकर्व, कंपाउड के* *तीरंदाज नेशनल गेम UK में खेलेंगे
Leave a Reply