/
New bharat news,,,,,रायपुर पुलिस
दिनांक 30.11.2024
थाना अभनपुर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार*
थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कृष्णा मल्टी अस्पताल के आगे दिये थे लूट की घटना को अंजाम।
* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित कर किया गया गिरफ्तार।*
* आरोपी राजा निर्मलकर है थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग 01 दर्जन अपराध है पंजीबद्ध।*
* आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू भी पूर्व में लूट के प्रकरण में थाना अभनपुर से रह चुका है जेल निरूद्ध।*
* आरोपियों के कब्जे से लूट की 01 नग की-पेड मोबाईल फोन तथा 01 नग आई फोन 12 मिनी किया गया है जप्त।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 416/24 धारा 309 (4) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
विवरण – प्रार्थी वेदराम धनकर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र ट्रेडर्स कुरूद का हाईवा वाहन चलाता है। प्रार्थी दिनांक 27.11.2024 को हाईवा वाहन क्रमांक सी जी/05/ए क्यू/7709 में ग्राम गोजी से रेत भरकर अपने कंडक्टर गिरधारी लाल साहू के साथ खाली करने ग्राम डुण्डा अभनपुर सारखी रोड होते हुए जा रहा था, कि रात्रि करीब 11ः30 बजे कृष्णा मल्टी अस्पताल अभनपुर के आगे ब्रेकर आने से हाईवा को धीरे किया, उसी समय सामने से चार अज्ञात लड़के पैदल आये और गाडी के सामने खड़े हो गये, और गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए खट खटाये, तो प्रार्थी गाड़ी बंद कर नीचे उतरा। प्रार्थी जैसे ही नीचे उतरा लड़के पैसे की मांग करने लगे, जिस पर प्रार्थी पैसा देने से मना किया, तो चारों लड़के गाली गलौच करते हुये प्रार्थी एवं उसके कंडक्टर गिरधारी को हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं गाड़ी के अंदर जाकर बोनट सीट में रखें पर्स से नगदी रकम 13,000 रूपये, 01 जियो कंपनी का की-पेड मोबाईल फोन एवं आई फोन 12 मिनी को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 416/24 धारा 309 (4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उके, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी तथा उसके कंडक्टर से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को थाना अभनपुर के हिस्ट्रीशीटर राजा निर्मलकर के घटना में संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजा निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट की 01 नग की-पेड मोबाईल फोन तथा 01 नग आई फोन 12 मिनी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी राजा निर्मलकर थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू भी पूर्व में लूट के प्रकरण में थाना अभनपुर से जेल निरूद्ध रह चुका है।
*गिरफ्तार आरोपी -*
*01. राजा निर्मलकर पिता स्व. सुरेश निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*
*02. अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू पिता दूजराम सिन्हा उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*
*03. लिकेश यादव पिता स्व. परसराम यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*
*04. वेद प्रकाश साहू पिता जेठू राम साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*
*कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू, धनेश्वर कुर्रे थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक घनश्याम चिण्डा एवं प्र.आर. 1809 रामकृष्ण राठौर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
Leave a Reply