आरंग जनपद पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन   अनुभवों और उपलब्धियों का हुआ आदान-प्रदान,मुख्य अतिथि माननीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी शामिल हुए 

Spread the love

 

New bharat news,,,,,आरंग के सद्भावना भवन में जनपद पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू, अनिल सोनवानी, गोविंद साहू, संजय शर्मा, दिनेश्वरी टंडन, किशोर साहू, सीमा रविन्द्र चंद्राकार, ईशांत , हृदयलाल जांगड़े,संजय चेलक, पुष्पा कुर्रे, यादराम साहू, रानी दीवार, प्रीति चंद्रशेखर साहू,सभापति, जनपद सदस्यगण, जनपद सीईओ, तथा दीपेंद्र वर्मा,अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत उद्बोधन से हुई। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करना और आगामी योजनाओं के लिए प्रेरणा लेना था।

 

सम्मेलन में जनपद पंचायत की उपलब्धियों, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई। जनपद के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विकास कार्यों की सफलताओं और उनसे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बात की। कुछ प्रमुख विषयों में ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, तथा आधारभूत संरचनाओं का विकास शामिल था।

मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह कार्यकाल सामूहिक प्रयासों और दृढ़ संकल्प का परिचायक है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी इसी समर्पण के साथ काम करने की आवश्यकता है।

 

जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मेलन जनपद पंचायत के योगदान और प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने सभी को उनके सहयोग और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन ने प्रतिनिधियों को अपने अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *