मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से साईबर ढगी करने वाले आरोपी को बिहार से 02  को  गिरफतार किया।

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी दिनांक 25.11.24में

जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा किया गया ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी करने वाले 2 अपराधीयो पर बड़ी कार्यवाही।

जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से साईबर ढगी करने वाले आरोपी को बिहार से 02  को  गिरफतार किया।

आरोपीगण के द्वारा अपने गिरोहो के साथ मे झारखंड एवं बिहार से लगे बार्डर पर रहते थे सक्रिय और बार्डर का फायदा उठाकर करते थे साईबर ठगी करने के अपराध को घटित ।

आरोपीगण के द्वारा लोगो के मोबाईल में भेजा जाता था एक लिंक मोबाईल धारको के द्वारा लिंक खोलने पर कर लिया जाता था लोगो का मोबाईल हैक ले लिया जाता था सभी ओटीपी अपने मोबाईल पर किया जाता था ठगी जैसे अपराध को घटित ।

आरोपीगण के कब्जे से किया गया है 04 नग साईबर ठगी में उपयोग किये जाने वाले मोबाईल फोन ।

आरोपियो के विरुद्ध किया गया धारा 318 (4).3 (5) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अतर्गत किया गया कार्यवाही।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ.चौकी श्री यशपाल सिह (भा. पु. से) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर (भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दिवान के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के सबंध में सभी पहलुयो पर सुक्ष्म जॉच करते हुए एवं मोबाईल टावर लोकेशन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के बारे में पता साजी कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।

*मामले का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 14.10.24 को प्रार्थी दीलीप कुमार पिता स्व. रामलाल गुप्ता 59 साल साकिन गुप्ता चौक वार्ड न 15 अ.चौकी थाना अ.चौकी जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के द्वारा थाना मे उपस्थित आकर अपने साथ में ऑनलाइन के माध्यम आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों के द्वारा 09,90,010 रूपये का ठगी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल के मोबाइल नंबरों के धारक के पता तलाश किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से एक ठीम गठित किया गया और आरोपी पता तलाश हेतु बिहार झारखड की ओर रवाना किया गया जहा आरोपी मोबाईल धारक का पता तलाश कर थाना चंन्द्रमंडी जिला जमुई बिहार पुलिस के सहोयग से ग्राम रांगाटाड मे रेड मारकर ऑनलाईन ठगी करने वाले 01 बिपीनदास पिता मुकेश दास उम्र 19 साल साकिन रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार 02 संदीप कुमार दास पिता स्व. फुलेश्वर दास उम्र 21 साल साकिन रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार को पकड गया जिनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि आरोपीगण अपने सहयोगी रविदास के साथ मे मिलकर प्रार्थी के मोबाईल को हैक करके प्रार्थी के खाता से करीबन 09,90,010 रूपये का ऑन लाईन के माध्यम से ठगी किया गया है। आरोपीगण एक साथ अपने अन्य सहयोगीगणो के साथ में झारखड एवं बिहार से लगे बाडर पर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी के अपराधो को घटित किया जाता है। आरोपीगण के सहयोगी के द्वारा फर्जी तरिके से सिम जारी कर एवं ठगी किये जाने के लिए फर्जी लिंक एप बनाकर आरोपीगण को प्रदाय किया जाता था जिसके माध्यम से आरोपीगण के द्वारा लोगो के नम्बरो पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगो के मोबाईल को हैक करके लोगो के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाईल मे फारर्वड कर साईबर के अपराध को घटित किया जाता था। आरोपीगण के कब्जे से साईबर के अपराध को घटित किये जाने में उपयोग किये जाने वाले 04 नग मोबाईल फोन को किया गया जप्त आरोपीगण को किया गया गिरफतार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।

 

 

उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी, निरीक्षक संजय यादव, सउनि ज्ञानेंद्र साहू, सउनि मनोज शुक्ला, प्रधान आर. राजेश पाटले, आरक्षक 343 ओमप्रकाश चंन्द्रा, म.आर.- 342 रूषाली कश्यप, म. आर.- 339 ज्योति टोप्पो का विषेश योगदान रहा

 

*जिला मोहला मानपुर अ.चौकी में

दिनांक 19.11.24 को जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा किया गया ऑनलाइन ठगी धोखाधडी करने वाले पर किया गया बडी कार्यवाही*

 

💥 *जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा आनलाईन ठगी कर धोखाधडी करने वाले आरोपी को थाना देवपुरी जिला देवघर झारखण्ड से किया गया गिरफतार।*

 

 

आरोपी के द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के लिए लगभग 10-15 खातो एव एटीएम कार्ड का किया गया है उपयोग।

ऑनलाइन ठगी कर धोखाधडी करने में उपयोग किये गये 03 नग मोबाईल फोन 03 नग सीम को किया गया आरोपी से जप्त ।आरोपी के द्वारा ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से प्रार्थी नवली बाई से किया गया था 2,89,000/- रूपया का ऑनलाइन धोखाधडी ,आरोपी के विरूद्ध किया गया धारा 318(4) बी. एन. एस, के तहत कार्यवाही।*

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ.चौकी श्री वाय.पी. सिह (भा. पु. से ) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंयक गुर्जर (भा. पु. से ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अ. चौकी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्ग निर्देशन मे साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व मे दिनांक 30.09.24 को प्रार्थी नवली बाई के उपर हुए ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से 2,89,000/- रूपया का ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर राज्य झारखण्ड जिला देवघर से किया गया गिरफतार एवं करने आरोपी के पास से लोगो को ठगी में उपयोग करने वाले 03 नग मोबाईल फोन, 03 नग सीम।

 

*मामले का संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 30.09.24 को आरोपी मोबाईल नम्बर धारक —— के द्वारा प्रार्थी नवली बाई निवासी गोटाटोला को उसके मोबाईल नम्बर 9669997731 में फोन के माध्यम से मोबाइल हैक कर प्रार्थी से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के रूप में फ्रॉड किया। प्रार्थी के द्वारा कुल 2,89,000/- रूपया की आनलाइन फोन के माध्यम से धोखाधडी करने की लिखित शिकायत पर थाना गोटाटोला जिला मोहला मानपुर अ.चौकी में अपराध कमांक 24/24 धारा-धारा 318(4) बी. एन. एस, का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल की तकनीकी सहायता से एवं बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर उक्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर का टावर लोकेशन देवघर झारखण्ड का होना पाया गया बाद संदिग्ध मोबाईल नम्बर एवं धोखाधडी से सबंधित खाता (1) विकास कुमार यादव पिता महेंद्र प्रताप उम्र 22 वर्ष (2) मुकेश यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम जागनाडीह थाना देवपुरी जिला देवघर झारखण्ड का होना पाया गया। आरोपी का तलाश करने टीम गठीत कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिसने घटना दिनांक को घटना कारीत करना स्वीकार किया एवं आरोपी के द्वारा घटना कारित करने में आरोपी के द्वारा लोगो को ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से ठगी धोखाधड़ी करने में उपयोग करने वाले 03 नग मोबाईल फोन 03 नग सीम कार्ड किया गया जप्ती कार्यवाही किया गया आरोपी को गिरफतार ।

 

उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी, निरीक्षक गोटा टोला प्रभारी संदीप टोप्पो, निरीक्षक संजय यादव, सउनि ज्ञानेंद्र साहू, सउनिमनोज शुक्ला, प्रधान आर. राजेश पाटले, प्रधान आर. भारत मण्डावी, आरक्षक 372 संजय साहू, आरक्षक 343 ओमप्रकाश चंन्द्रा (सायबर सेल), म.आर.- 342 रूषाली कश्यप, म. आर.- 339 ज्योति टोप्पो का विषेश योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *