
New bharat news,,,,रायपुर पुलिस दिनांक 21/11/2024
आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के प्रकरणो मेें फरार 12 वारंटियो को रात्रि में दबिस देकर किया गया गिरफ्तार
थाना आजाद चौक क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 03 बदमाशो को किया गया धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार
*कुल 15 बदमाशो को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय पेश करने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से मंगानी पड़ी पुलिस लाईन से बस*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ0 संतोष सिंह (भापुसे) द्वारा रायपुर शहर में बढ़ रहे अपराधो में अंकुश लगाने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो की दिनांक 20/11/2024 के रात्रि 10.00 बजे मीटिंग ली जाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
एसएसपी रायपुर डॉ0 संतोष सिंह (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलतराम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक श्री अमन कुमार झा (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद चौक निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा रात्रि में ही विशेष अभियान चलाकर 12 गिरफ्तारी वारंटियो को उनके ठिकानो पर दबिश देकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा क्षेत्र में मारपीट दहशतगर्दी करने वाले 03 बदमाशो पर धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आज दिनांक 21/11/2024 को 15 बदमाशो का स्वास्थ्य परीक्षण कराने पश्चात् न्यायालय रायपुर पेश करने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी को बुलानी पड़ी पुलिस लाईन से बस एवं स्वयं थाना प्रभारी को जाना पड़ा मुलाहिजा कराने एवं न्यायालय। वारंटियो एवं बदमाशो को पकड़ने में सउनि अनिल साहू, आरक्षक दीपक सेन, राजेश सोनी, मुकेश पाण्डेय, भोजराज सोनवानी की भूमिका सराहनीय रही। एसएसपी महोदय द्वारा ईनाम से किया गया पुरस्कृत।
*गिरफ्तार 12 वारंटियो के नाम*
(01) अतुल रगडे भोईपारा थाना आजाद चौक
(02) दुर्गेश कहार पता रामकुंड थाना आजाद चौक
(03) नरेश सोनी पता भरत नगर रामनगर गुढ़ियारी
(04) गिरिजाशंकर तिवारी पता रामनगर गुढियारी
(05) इरशाद खान पता ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक
(06) दीपक निर्मलकर पता बजरंग नगर आजाद चौक
(07) फैज अली पता आमापारा खपराभट्टी थाना आजाद चौक
(08) राजू लोधी रामकुण्ड थाना आजाद चौक
(09) भरत उर्फ दुर्गेश धीपर पता शीतला मंदिर आमापारा
(10) मोह0 असगर पता ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक
(11) दीपक निर्मलकर पता बजरंग नगर आजाद चौक
(12) अन्नू फूटान पता शीतला मंदिर आमापारा रायपुर
*170 BNSS में गिरफ्तार*
(01) शेख सरफरोज पिता शेख फिरोज उम्र 23 साल पता ईदगाहभाठा इस्लाम नगर थाना आजाद चौक
(02) रोशन डोंगरे पिता श्रीराम डोंगरे उम्र 28 साल पता शिव नगर हांडीपारा थाना आजाद चौक रायपुर
(03) हीरालाल उर्फ लाला यादव पिता गणेश यादव उम्र 50 साल पता रामकुण्ड थाना आजाद चौक रायपुर