New bharat news,,,,,नई दिल्ली। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि केंद्र सरकार ने CISF की पहली महिला बटालियन बनाने का निर्णय किया है। CISF यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स की इस महिला बटालियन की ज़िम्मेदारी एयरपोर्ट, मेट्रो रेल जैसे अहम ढांचों की सुरक्षा और कमांडो के तौर पर वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तैनाती होगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है, “देश-निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के विज़न के तहत एक अहम कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआईएसएफ़ की पहली ऑल वीमेन बटालियन के गठन को हरी झंडी दे दी है।” साथ ही उन्होंने कहा, “इस निर्णय से निश्चित रूप से राष्ट्र की सुरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।”
Leave a Reply