New bharat news,,,,,रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस के लोग आज भी अपने भ्रष्ट और निकम्मेपन के अतीत की काली छाया से मुक्त होने को तैयार नहीं हैं। श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के उस बयान पर तीखे लहजे में पलटवार किया, जिसमें बैज ने प्रदेश सरकार की चित्रकोट में आहूत बैठक को पिकनिक बताकर ओछे दर्जे का प्रलाप किया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के मंडल अध्यक्ष से हारने और लोकसभा में अपनी टिकट तक नहीं बचा पाने के बाद से बैज अक्सर मानसिक असंतुलन में इस तरह के प्रलाप करके अपनी जगहँसाई कराते रहते हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पाँच साल के अपने शासनकाल में सरकारी खजाने को लूटकर इस तरह की पिकनिक की थी, लेकिन बैज शायद अब भूल चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार जा चुकी है। अब कोई पिकनिक नहीं होती है, सरकारी खजाने में लूट नहीं होती। भ्रष्टाचार नहीं होता, बल्कि अब काम होता है। बैज को बस्तर में बैठक होने और बस्तर सहित पूरे प्रदेश में हो रहे विकास से पेट में दर्द हो रहा है।
———————–
Leave a Reply