New bharat news,,,,, रायपुर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रमन कुमार, रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन एवम् मार्गदर्शन में,पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम , आरपीएफ पोस्ट रायपुर व गंज थाना रायपुर के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन में गस्त एवम चेकिंग के दौरान सिटी बस स्टैंड के तरफ सर्कुलेटिंग एरिया के पास समय 14.10 बजे आने जाने वाले यात्रियों के बीच हो हल्ला शांति भंग करते हुए 02 आदतन बदमाश पॉकेटमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम पता
(1) शिव कुमार टेकाम पिता सुरेश टेकाम उम्र 32 साल, निवासी ग्राम बिछिया, मार्केट के पास, थाना मवाई, जिला मंडला (म. प्र.)
(2) महेंद्र कुमार कौशल उर्फ बबलू पिता स्व.गणेश राम उम्र 45 वर्ष निवासी रावण भाटा, शिवपुरी बस्ती, जामुल थाना जामुल, जिला दुर्ग (छ ग) का रहने वाला बताया ,संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर गंज पुलिस थाना रायपुर ले जाया गया जहां आगे की पूछताछ में बताया कि यात्रियों के मोबाइल /पर्स चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन परिक्षेत्र में आया था और स्टेशन परिक्षेत्र में यात्रियों के बीच उपद्रव कर रहा था कि पकड़े गया,चेक करने पर दोनों के पास कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जिस पर स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर द्वारा उक्त दोनों के विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक (1)294/387/24 धारा 170,126, 135(3)
बी. एन. एस. एस.
(2) 295/388/24 धारा 170, 126,135(3) BNSS,दिनांक .08.11.2024 का मामला दर्ज कर माननीय एसडीएम न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।
श्रीमान जी को सूचनार्थ प्रेषित है।
उक्त आरोपी भूपेंद्र कुमार कौशल के विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर में ई. क्रम.45/24 धारा 170,126,135(3) BNSS में पूर्व में दर्ज हैं और गिरफ्तार हो चुका है ।
Leave a Reply