New bharat news,,,,, रायपुर छत्तीसगढ लिपिक वर्गीय शास. कर्मचारी संघ (पंजी. क्रमांक-079) के द्वारा तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ लिपिक के आत्महत्या के संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सहित कलेक्टर से निष्पक्ष जाॅच की मांग
तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक श्री प्रदीप उपाध्याय के द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाॅच कराने की मांग की है। तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ श्री प्रदीप उपाध्याय 51 वर्ष के थे वे रायपुर शहर के पुरानी बस्ती के बंधवापारा में अपने परिवार के साथ निवासरत् थे, वे अपने निवास के कमरे में फांसी में झूलते हुये पाये गये। उनके कमरे में दो पन्नों का उनके हाथ से लिखा पत्र मिला। मृत्यु पूर्व लिखे इस पत्र में अधिकारियों की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर आत्महत्या से कदम उठाये जाने के लिये मजबूर होना लिखा गया है।
अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना से लिपिक के आत्महत्या किये जाने के इस मुद्दे को संघ गंभीरता से लेते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी, गृह मंत्री जी, सचिव गृह, कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रायपुर को अविलंब उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाॅच करते हुये दोषियों के विरुद्ध कठोरात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। संघ के प्रतिनिधि मंडल में संजय सिंह प्रातांध्यक्ष, भोलाराम कीर उप प्रांताध्यक्ष, जाहिद अहमद उप प्रांताध्यक्ष, अजय देशमुख, देवाशीष दास, युगल चंद्राकर, विवेक बागडे, राजकुमार सोधिंया, रफीक मोहम्मद सहित रायपुर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply