राजनांदगांव से अयोध्या के लिए साइकिल मे निकले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर साईकिलिस्ट यश सोनी   बेमेतरा में विधायक दीपेश साहू ने अपने निज निवास में किया स्वागत

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,,,बेमेतरा छत्तीसगढ़ की माटी को पुत्र प्रभु श्री राम के दरबार अयोध्या तक पहुंचाने का एक अनोखा संकल्प लेकर राजनांदगांव की यश सोनी एक नई साइकिल पर यात्रा पर निकल रहे हैं l इस दौरान यश सोनी साजा देवकर होते हुए बेमेतरा पहुंचे जहा विधायक दीपेश साहू अपने निवास कार्यलय मे स्वागत अभिनन्दन कर अपने घर की मिट्टी अयोध्या ले जाने के लिए उनको भेंट की और उनकी कुशल मंगलमय यात्रा के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना किया l इस दौरान यश सोनी ने बताया की यात्रा सिर्फ मेरा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरव और संस्कृति का प्रतीक है उत्तर भारत की कई प्रमुख राज्यों से होते हिमालय की ऊंचाइयों पर तिरंगा फहराने का मेरा सपना है यात्रा का उद्देश्य ने केवल भारत की संस्कृति और नीतियों को समझना बल्कि देशवासियों को जागरुक भी करना है आपके समर्थन और आशीर्वाद मुझे इस पद पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में 11000 वृक्ष लगाने से लेकर अब तक अब तक 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के बाद यह यात्रा मेरे दिल के बेहद करीब है छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की माटी को अयोध्या में पहुंचने के बाद में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करूंगा l आइये इस सफर के साथ चले और छत्तीसगढ़ की गौरव को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाए l इस अवसर पर रेवा राम निषाद, लक्ष्मीनारायण यादव, ईश्वर साहू, लक्की साहू, गितेन्द्र नेताम, राहुल साहू, बिमलेश निषाद, बीरेंद्र साहू, परमेश्वर साहू, उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *