Breking news उरला थाना प्रभारी कर रहा लोहा चोरो की दलाली? उरला थाने के संरक्षण मे फलफुल रहे लोहा चोर?

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,,, रायपुर में मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध से बिलासपुर जाने वाले नए बने बायपास रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के बगल पर एक यार्ड में टेलर से लोहा उतारने की जानकारी कुछ पत्रकार साथियों को मिलने पर इसकी पुष्टि के लिए जब वे लोग वहां पहुंचे देखा कि वहां टेलर से लोहे की सरिया उतारी जा रही थी वहीं बैठा एक व्यक्ति गैस कटर के माध्यम से सरियाओं को काट रहा था जिसका वीडियो पत्रकार द्वारा बाहर से वह गाड़ी के ऊपर चढ़कर बनाया गया वीडियो बनाते समय याद के संचालक के कुछ व्यक्ति बाहर खड़े थे जिन्होंने उन्हें वीडियो बनाते देखा और उन्होंने उनके साथ मारपीट कर अंदर जानकारी दी जिससे अंदर के सभी व्यक्ति बाहर आ गए और सब में मिलकर के उन लोगों के साथ बहुत मारपीट कर उनका मोबाइल छीन कर रख लिया पत्रकार हीरापुर कबीर नगर थाना पहुंचेजहाँ उन्हें अमानाका थाना भेजा गया जहाँ लिखित शिकायत लिक कर देने के बाद दो लोगो को डॉक्टरी मुलाजे के लिए एम्स अस्पताल भेजा गए बाद मे थाने से जानकारी दी गई की उक्त घटना इस्थिल उरला थाना छेत्र मे आता है जिसके बाद सभी पत्रकार उरला थाने पहुंचे जहाँ थाना प्रभारी ने उन्हें आपसी सुल्हा करने निरंतर दबाव डाला नहीं मानने पर दुबारा आवेदन लिखवाया उसमे भी कमी निकालते हुवे पत्रकार शब्द हटाने पर जोर देने लगा पत्रकार शब्द नहीं हटाने पर थाना प्रभारी ने आवेदन स्वीकार नहीं किया और समस्त पत्रकारों को बेरंग वापस भेज दिया

जबकि लोहा चोरो ने पहले ही जाकर उरला थाने मे प्रेस वाले का मोबाइल जमा कर दिया था जिससे इस घटना की पूरी पुस्टि हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *