New bharat news,,,,, दुर्ग में अवैध रूप से शराब बेचने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार।
आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिशेक झा (रा.पु.से.) तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अम्बिका प्रसाद ध्रुव के नेतृत्व में लगातार चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 14.10.2024 को आजाद चौक कसारीडीह शिव मंदिर के पास एवं डीपरापारा शीतला तालाब के पास कसारीडीह दुर्ग में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर आरोपीगण सुनील साहू, संगीत साहू एवं सुनील गेन्ड्रे निवासी कसारीहीड दुर्ग को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से कुल 80 पौवा देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना/चौकी अपराध क्रमांक/धारा
थाना पद्मनाभपुर
थाना पद्मनाभपुर
अपराध क्रमांक 374/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
अपराध क्रमांक 375/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
01
आरोपी का नाम व पता सुनील गेन्ड्रे पिता भोलाराम गेन्ड्रे उम्र 32 साल, पता कसारीडीह वार्ड 44, सतनामी पारा, थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
01. सुनील साहू तिपा स्व० रामसिंह साहू उम्र 55 साल, 02
. संगीत साहू पिता सुनील साहू उम्र 25 साल, साकिनान कसारीडीह वार्ड 44, महाराष्ट्र किराया भंडार के पास, थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0)
30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल 5.400 बल्क लीटर जुमला
कीमती 2700 रू 50 पौवा देशी प्लेन शराब
प्रत्येक में 180 एमएल कुल 9.000 बल्क लीटर
Leave a Reply