शासकीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सोमनी भिलाई-3 में विश्व वयोवृद्ध दिवस का आयोजन ,,,

Spread the love

बुजुर्गों को दी स्वास्थ्य की जानकारी, आंखों से कमजोर को मिली सहारे की छड़ी,,,

भिलाई न्यूज़ । विश्व वयोवृद्ध दिवस पर शासकीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सोमनी भिलाई-3 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बी ई टी ओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि वृद्धजनों की स्वास्थ्य देखभाल और आयु अनुसार दवाओं के नियमित सेवन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गई।

इस मौके पर दोनों आंखों से कमजोर पुसाऊ राम यादव को सहारे की छड़ी दी गई, जिससे उन्हें चलने-फिरने में सुविधा हो सके। सैय्यद असलम ने बताया कि 60 वर्ष के बाद वृद्धजनों को बीपी, शुगर, नज़र की कमी,सुनने की क्षमता में कमी, हड्डियों में कमजोरी, थकावट, याददाश्त में कमी ,पेशाब में तकलीफ़ और शौच की समस्या बढ़ती उम्र के कारण शुरू हो जाती है इसलिए उनकी देखभाल करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रत्येक स्थिति पर ध्यान रखना चाहिए।

दवा समय पर खिलाना,समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए। पैरों में कमजोरी से गिरने का डर रहता है। इसलिए रात्रि में सहारे के एंव रोशनी के माध्यम के साथ चलना चाहिए। वाशरूम-बाथरूम में भी फिसलकर का गिरने के ज्यादातर मामले मिलते हैं। साल में दो बार पूरे शरीर की स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए।

विश्व वयोवृद्ध दिवस पर नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती जे कौर विरदी ने 20 बुजुर्गों की नेत्र जांच की। जिसमें एक काला मोतियाबिंद का केस मिला। उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया।

कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका नीना चक्रवर्ती, एएनएम जे डी मानिकपुरी, नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारी जे कौर विरदी, मितानिन श्रीमती गंगा वर्मा, श्रीमती वेद कुंवर, श्रीमती सुनीता वर्मा और श्रीमती संतोषी लहरें सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *