जिस जगह व्यवस्थापन किया जा रहा है वहां जानवरों का जमावडा=विकास उपाध्याय*
N bharat,,,रायपुर…… पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यूथ हब के फूड कोर्ट को उजाड़ें हुए आज 14 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार से किसी भी प्रकार की मदद वहां व्यवसाय करने वालों को नहीं मिली है और जहां पर उनके व्यवस्थापन की बात की गई है वहां जानवरों का जमावड़ा है इंसान तो दूर परिंदा भी पर नहीं मार रहा है।
उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार के बारे में कोई नहीं सोच रहा है 14 दिन होने को आए हैं उनके घर में चूल्हा जल रहा कि नहीं कौन सी कोई स्थिति से गुजर रहे हैं कर्ज लेकर व्यवसाय खड़ा किए वेंडरों को लगातार किस्त पटाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है लेकिन वाह रे बीजेपी सरकार और उसके मंत्री,विधायक, और महापौर को सत्ता के नशें में यह दिखाई नहीं दे रहा है सरकार के तरफ से एक आदमी भी उनको मुआवजा की बात नहीं कर रहा है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक इस लड़ाई को जारी रखेगी रविवार को पीड़ित परिवार के साथ मिलकर युवा कांग्रेस और nsui के साथी विरोध स्वरूप मशाल रैली निकालेंगे ।
