N bharat,,,रायपुर पुलिस
दिनांक 17.10.25
थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने वाला आरोपी निहाल सिंह गिरफ्तार*
बैंकवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही कर पकड़ा गया आरोपी को

विवरण – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान *‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘* के तहत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 14.10.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आमानाका क्षेत्रांतर्गत एम्स अस्पताल के बाजू जी.ई. रोड टाटीबंध पास ई-रिक्शा वाहन में प्रतिबंधित नशीली सिरप Glankof-T के साथ *आरोपी 01. युवराज सिह चौहान पिता नारायण सिहं चौहान उम्र 24 साल निवासी कृष्णा नगर कोटा राशन दुकान के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं 02.वाजिद खान पिता बशीर खान उम्र 29 साल निवासी कृष्णा नगर कोटा शनि मदिर के पीछे थाना सरस्वती नगर रायपुर* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से कुल 40 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप Glankof-T तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग ई-रिक्शा वाहन जप्त* कर आरोपियों विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 340/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली सीरप प्राप्त करने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप को चरौदा निवासी निहाल सिंह से खरीदना बताया गया। जिसपर टीम के सदस्यों द्वारा निहाल सिंह की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप गिरफ्तार आरोपियों को क्रय करना बताया गया।
जिस पर आरोपी निहाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 340/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी- निहाल सिंह पिता रघुबीर सिंह उम्र 30 साल निवासी इन्द्रापारा जोन 01 बीएमवाय चरौदा दुर्ग।*
