N bharat,,,रायपुर पुलिस दिनांक 11.10.25 सट्टा-पट्टी पर्ची में रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा /जुआ खिलाते 02 आरोपी विकाश शर्मा, राकेश जंघेल गिरफ्तार।

#आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी के समान सहित कुल 1490/ रू. किया गया जप्त।#*
दोनो आरोपी शिवानंद नगर खमतराई क्षेत्र में सट्टा पट्टी रूपये पैसे का दाव लगवाकर जुआ खिलाते मिले।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1096/2025 एवं अपराध कमांक 1097 धारा-06 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 किया गया है दर्ज।#*
*पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।*

इसी तारतम्य में दिनांक 11.10.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिवानंद नगर तिराहा के पास एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी पर्ची में रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेला रहे है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम विकाश शर्मा उर्फ गोविंद पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी श्रीनगर उड़िया बस्ती खमतराई का होना बताये, आरोपी की तलाशी पर आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम 740/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1096/25 धारा 06 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर रोड़ शिवानंद नगर के पास एक और व्यक्ति सट्टा-पट्टी पर्ची में रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेला रहे है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम राकेश जंघेल पिता धनाजी जंघेल उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीनगर खमतराई रायपुर का होना बताये, आरोपी की तलाशी पर आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम 750/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1097/25 धारा 06 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार आरोपीगण*- *01 विकाश शर्मा उर्फ गोविंद पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी श्रीनगर उड़िया बस्ती खमतराई थाना खमतराई रायपुर।*
*02. राकेश जंघेल पिता धनाजी जंघेल उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीनगर खमतराई थाना खमतराई रायपुर।*
