N bharat,,,नई दिल्ली।
नेशनल इंटीग्रेशन फोरम ऑफ आर्टिस्टिक्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) संस्था ने अपना *सिल्वर जुबली कार्यक्रम* बड़े ही भव्य रूप से भारत मंडपम, दिल्ली व करनाल में आयोजित किया। इस अवसर पर देशभर के लगभग 700 ज़िले से चयनित 1200 समाजसेवी, कलाकार एवं युवाओं को सम्मानित किया गया।

निफ़ा द्वारा छत्तीसगढ़ से डॉ. गीतांजलि पंकज को शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य, परिवार, क्षेत्र और समाज का नाम गौरवान्वित किया।
निफा के फाउंडर चेयरमैन श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि संस्था का उद्देश्य देशभर के युवाओं में संभावनाओं की खोज कर उन्हें समाज की जमीनी स्तर पर सेवा और एकता के लिए प्रेरित करना है। प्रत्येक जिले से चयनित महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों को बिना किसी पंजीयन शुल्क के *“यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड”*, “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड सर्टिफिकेट” , मोमेंटो, टी-शर्ट और निफा किट प्रदान की गई।
सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर 10,000 रुपये कैश प्राइस और राष्ट्रीय स्तर पर 50,000 रुपये कैश प्राइस दिया गया। साथ ही भारत मंडपम में 51 युवा उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
निफ़ा अध्यक्ष डॉ अश्विनी जी ने बताया की कार्यक्रम के 5 दिन की संपूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान दिल्ली के साथ करनाल (गोल्डन मोमेंट्स हॉल) और कुरुक्षेत्र भ्रमण भी कराया गया।
करनाल में सभी राज्य के लोगों द्वारा पारंपरिक परिधानों में “राष्ट्रीय एकता रैली” निकली गई,जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। संध्या को भारत–मॉरीशस –जापान की दोस्ती के नाम जिंदादिल कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई,जिसमें सभी झूम उठे।
निफा की छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र समन्वयक डॉ. प्रियंका बिस्सा ने कहा कि समाजसेवा मानवता की सर्वोच्च साधना है, जो स्वार्थ से परे है। उन्होंने युवाओं से देशहित और एकता के लिए आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें शामिल रहे –
* हरविंदर कल्याण (हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष)
* संजय पंजवानी (वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड)
* श्री शिव खेड़ा(प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं लेखक)
* मंगल दूबे (इंडो-रशिया कल्चरल सोसाइटी डायरेक्टर)
* पराग गप्पा (सुवा जन सेवक यूथ प्रेसिडेंट)
* स्वामी प्रेम मूर्ति (मानव सेवा संघ प्रमुख)
* डॉ. लाजपत राय चौधरी (मुख्य संरक्षक)
* डॉ. अंजू सिंह (महारानी सिंगरा मोउ, जौनपुर उत्तर प्रदेश)
* संदीप सिंह (दुबई प्रतिनिधि)
साथ ही मॉरीशस, जापान, दुबई, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों से आए प्रतिनिधियों ने भी विश्व बंधुत्व और मानवता को आगे बढ़ाने की दिशा में निफा परिवार के साथ मंच साझा किया। यह संस्था इसी प्रकार विश्व बंधुत्व एवं मानवता के लिए कार्य करता रहेगा।
