N Bharat,,,रायपुर के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरिम मे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय साथ ही शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा|
इस अवसर पर चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि ईश्वर का प्रतिरूप माने जाने वाले चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं, आप सभी के समर्पण भाव तथा अथक सेवा ही आधुनिक एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान है।आज का दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण, कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करने का एक विशेष अवसर है। यह उनके पेशे के लंबे घंटों और मांग वाली प्रकृतिवादी को देखते हुए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह दिन व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका की सार्वजनिक याद दिलाता है। वही पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि आप न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि उम्मीद और विश्वास भी जगाते हैं। आपके समर्पण, कड़ी मेहनत और मानवीय सेवा को सलाम करते हैं इस चिकित्सक दिवस पर हम आपके योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं और आप सभी चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी देते है।
आज के इस कार्यकर्म पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री श्री केदार कश्यप ,विधायक श्री अनुज शर्मा,
श्री मोतीलाल साहू,श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री इंद्र कुमार साहू ,श्री राजेश मूणत,श्री गुरु खुशवंत साहेब,श्री बृजमोहन अग्रवाल,श्री सुनील सोनी , श्रीमति मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे
Leave a Reply