लखनपुर खाद की कमी पर किसानों का फूटा आक्रोश, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन,,

Spread the love

 

N bharat news,,,/ लखनपुर सरगुजा। खरीफ सीजन के चलते खेतों की तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद की भारी कमी से किसानों में गहरा असंतोष फैल गया है। सरगुजा जिले के अंतर्गत अमलभीठी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में खाद की आपूर्ति बाधित होने के कारण, किसानों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में समिति प्रबंधक को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

🌾 खरीफ की बुआई संकट में, किसान परेशान

ज्ञापन में बताया गया है कि खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान खेती शुरू नहीं कर पा रहे हैं। समय पर खाद नहीं मिलने से फसल उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। कई किसान रोजाना समिति कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

 

कांग्रेसी युवा नेता, शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दी चेतावनी

“यदि जल्द खाद की आपूर्ति नहीं हुई, तो किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

— शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव, कांग्रेस कमेटी

उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे समय पर बुआई कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *