कोंडागांव में यातायात जागरूकता व नशा मुक्ति रैली का आयोजन, विधायक लता उसेंडी व कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना रहीं शामिल

Spread the love

📍स्थान: कोंडागांव, छत्तीसगढ़

🖊️रिपोर्टर: दिलीप गंजीर
🗓️घटना: यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति रैली


🚨 कोंडागांव में यातायात जागरूकता व नशा मुक्ति रैली का आयोजन, विधायक लता उसेंडी व कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना रहीं शामिल

कोंडागांव: पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार को यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्ति को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत भव्य रैली व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पुलिस जवानों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली के माध्यम से “यातायात नियमों का पालन करें – नशा मुक्त जीवन अपनाएं” का संदेश पूरे शहर में गूंजा। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री लता उसेंडी और कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं।

विधायक लता उसेंडी ने अपने उद्बोधन में कहा, “सड़क दुर्घटनाएं और नशा दोनों ही समाज के लिए गंभीर समस्याएं हैं। युवाओं को अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल और समाज सेवा में लगानी चाहिए।” उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “नशे में वाहन चलाना स्वयं के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालता है। यातायात नियमों का पालन जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज तथा राहवीर योजना के तहत मददगार को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और ट्रिपल सवारी से बचें।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, उपाध्यक्ष श्री जसकेतू उसेंडी, पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम, गायत्री परिवार के सदस्य, समाजसेवी, और सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में एक अहम कदम रहा, बल्कि भविष्य में सुरक्षित और नशा-मुक्त समाज की नींव रखने का सार्थक प्रयास भी साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *