जगदलपुर में 5 व 6 जुलाई को होगा प्रदेश स्तरीय सहकारिता महोत्सव ” सहकार सेवा संगम ” का आयोजन

Spread the love

 

 

N bharat,,, Jagdalpur अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 आयोजन समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक संपन्न |

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष आयोजन समिति की प्रांतीय बैठक जगन्नाथ मंदिर जगदलपुर में आयोजित किया गया बैठक में मुख्य रूप से श्री दिनेश कश्यप पूर्व सांसद उपस्थित थे , बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने किया, बैठक का संचालन प्रांत महामंत्री करूणा निधि यादव ने किया बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री हेमन्त पांडे,महिला प्रकोष्ठ प्रमुख प्रिया सिंह, नरसिंह राव उपाध्यक्ष जिला सहकारी संघ जगदलपुर उपस्थित थे.

बैठक में पूरे प्रांत से हर जिले के प्रतिनिधि उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुआत मां दन्तेश्वरी एवं भारत माता के चित्र एवं सहकारिता के पुरोधा डॉक्टर लक्ष्मण राव ईनामदार के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया बैठक में प्रदेश महा मंत्री करूणा निधि यादव ने वर्ष भर के कार्यक्रम जो किए गए उसकी जानकारी एवं आगामी माह में जो कार्यक्रम किया जाएगा उसकी जानकारी प्रदेश समिति के समक्ष पेश किया ..श्री करूणा निधि ने बताया कि सहकारिता को कैसे जन जन तक लोगों तक पहुंचा कर इसके लाभ मिले यही सहकारिता का मूल मंत्र है समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ होता रहे, लोगो के आय में कैसे वृद्धि हो समाज का हर व्यक्ति सम्मान से आत्म निर्भर होकर जीवन यापन कर सके , बैठक को आयोजन समिति प्रदेश अध्यक्षडॉक्टर लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने बताया कि सहकारिता एक ऐसा स्वेच्छिक संगठन है जहां लोग अपनी आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साथ आते हैं भारत में सहकारिता का विकास 19 वी शताब्दी के अंत में हुआ,जब औद्योगिक क्रांति ने ग्रामीण उद्योगों को नष्ट कर दिया और किसानों को कर्ज दार बना दिया इस संकट से निपटने के लिए ,सहकारी आंदोलन ने वैकल्पिक रूप में उभरकर आया , सहकारिता का अर्थ साथ में काम करना इसी भाव को लेकर समाज के बीच जाकर सहकार का भाव पैदा करना सहकार से समृद्धि का वातावरण बनाए रखना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं का लाभ उठाने हेतु जनता को जनजागृत करना इसी भाव को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस व गोंचा महापर्व के पावन अवसर पर 5 एवं 6 जुलाई 2025 को जगदलपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में दो दिवसीय सहकार महोत्सव ” सहकार सेवा संगम ” का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें सहकारिता के विभिन्न प्रकार के आयामों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी जानकारी सहकारिता के क्षेत्र पर काम करने वाले को दी जाएगी जिससे उनके अंदर सहकारिता के कार्य कुशलता में वृद्धि हो, और उन लोगों के अंदर सहकारिता की समझ और बढ़े इस सहकार सेवा संगम में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, मत्स्य ,दुग्ध,बुनकर, माटीकला सहकारी समिति ,किसान उत्पादक संघ से जुड़े किसान बंधु,स्वयं सहायता समूह व महिला सहकारिता की बहनें तथा सहकारी सेवक भाग लेंगे.इस अवसर पर सहकारिता ,स्वावलंबन व ग्राम विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा…सहकार सेवा संगम कार्यक्रम हेतु संयोजक हेमन्त पांडे को नियुक्त किया गया जिनके नेतृत्व में यह कार्य क्रम किया जाएगा तथा इस पूरे कार्य क्रम में स्वागताध्यक्ष दिनेश कश्यप पूर्व सांसद रहेंगे..योजना बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सहकार सेवा संगम कार्यक्रम सहकारिता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आयोजन किसानों, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी का उत्सव है — एक साथ, एक लक्ष्य की ओर–सहकार से समृद्धि की ओर। बैठक को हेमंत पांडे प्रांतीय संगठन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदलपुर में आयोजित होने वाले इस कार्य क्रम में आदिवासी भाई- बहन को ही सहकारिता से कैसे लाभान्वित करे इस पर भी विचार होगा ,अतः इस कार्य क्रम को सफल बनाने की सभी से अनुरोध किया ..बैठक में सहकार सेवा संगम कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी गई बैठक में वरिष्ठ पार्षद एवं उपाध्यक्ष जिला सहकारी संघ श्री नरसिंह राव ,राजेश द्विवेदी, किशोर साहू, उमा गुप्ता, संजय वस्त्रकार, ललन यादव ,चंद्र भूषण गुप्ता , लक्ष्मी नाथ नेताम , भूर्णेश पाणिग्रही, सत्येन्द्र सिंह, गणेश यादव, रणजीत पांडे, महेंद्र कश्यप, शंकर लाल देवांगन, टी आर कन्नौजी ,पूनम मेश्राम, दीपक मिश्रा , राजू नेताम, आरिया मुखला, निसा बेल्फ्राम सहित सभी जिला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक के प्रारंभ में सहकार गीत का गायन प्रिया सिंह व राजेश द्विवेदी ने तथा आभार ज्ञापन हेमन्त पांडे ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *