गृह मंत्री के बस्तर दौरे के दौरान जनता दरबार में उमड़ी भीड़, नवनीत चांद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं

Spread the love

 

नगरनार भर्ती साक्षात्कार को लेकर फिर गरमाई राजनीति, मुक्ति मोर्चा ने दी धरने की चेतावनी

जगदलपुर। गृह मंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान आयोजित जनता दरबार में आदिवासी बहुल क्षेत्रों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। नागलसर, जमावाड़ा-2 और नगरनार क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद के समक्ष अपनी व्यथा रखी और शासन तक पहुँचाने की गुहार लगाई।

नवनीत चांद के नेतृत्व में जमावाड़ा-2 और बड़े बंदाम क्षेत्र के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि की सुरक्षा एवं वन अधिकार पट्टा रद्द न किए जाने की मांग को लेकर बस्तर कमिश्नर और वन संरक्षक के माध्यम से उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी तरह नागलसर के ग्रामीण, जो बीते तीन दशकों से उस भूमि पर निवास और खेती कर जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें वन विभाग द्वारा हल चलाने से रोके जाने पर विरोध दर्ज किया गया और खेती की अनुमति दिए जाने की मांग की गई।

एनएमडीसी भर्ती साक्षात्कार बना जनभावनाओं का विषय

नवनीत चांद ने जनता दरबार में एनएमडीसी की नगरनार परियोजना में प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार रायपुर के मेफेयर लेक रिसोर्ट जैसे महंगे होटल में आयोजित करना अवांचनीय और अन्यायपूर्ण निर्णय है। उन्होंने मांग की कि साक्षात्कार को नगरनार स्थित परियोजना परिसर में ही कराया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को असुविधा न हो।

इस संदर्भ में पूर्व में भी बस्तर मुक्ति मोर्चा के द्वारा कलेक्टर एवं एनएमडीसी महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद 6 जून को अपर कलेक्टर द्वारा एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक को पत्र जारी कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस निर्णय न होने पर मोर्चा ने चेताया है कि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो आने वाले दिनों में नगरनार प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

नवनीत चांद ने जताई नाराजगी

नवनीत चांद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अगर शासन-प्रशासन हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेते, तो हमें सड़क पर उतर कर संघर्ष करना पड़ेगा।” उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बस्तर की जनता, विशेषकर आदिवासी ग्रामीणों और बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को नजरअंदाज न करें।

इस मौके पर जनता कांग्रेस और मुक्ति मोर्चा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें नगर मंडल अध्यक्ष मेहताब सिंह, जगदलपुर ग्रामीण महामंत्री श्री नाग, शहर महामंत्री संतोष सिंह, शहर उपाध्यक्ष अमूल दयाल, महिला महामंत्री प्रिया यादव, कार्यालय प्रमुख आकाश जॉन, फुटपाथ व्यापारी महासंघ सचिव श्री गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह शामिल थे।


संपादक: रवि शंकर गुप्ता
N. भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *