साइबर ठगी में बड़ा खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 

रिपोर्ट: आशु वर्मा, ब्यूरो चीफ
तिल्दा-नेवरा।

साइबर अपराध पर लगाम कसते हुए पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह फर्जी बैंक खाते खोलकर साइबर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

इस मामले में केवल मुख्य सरगना ही नहीं, बल्कि बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रमोटर, खाताधारक, संचालक, फ्रॉड कॉलर, सिम विक्रेता और चार्टर्ड अकाउंटेंट तक शामिल पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी अलग-अलग स्थानों से म्यूल बैंक खातों को स्वयं ऑपरेट कर ठगी की राशि को इधर-उधर करते थे।

इस संबंध में सिविल साइबर थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 44/25, 129/25 धारा 317(2), 317(4), 217(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

  • देवेंद्र शर्मा (32 वर्ष), अरेल मुंडेरवा, उत्तर प्रदेश
  • सनी सोनी (26 वर्ष), भवानी नगर, कोटा रायपुर
  • राकेश साहू (45 वर्ष), दलदल सिवनी, मोवा रायपुर
  • राजेन्द्रपुरम (32 वर्ष), सड्ढू रायपुर
  • भानु प्रताप सेन (22 वर्ष), तूता रायपुर
  • अब्दुल कलाम (49 वर्ष), मोदहापारा रायपुर
  • रोहित कस्तुरिया (24 वर्ष), न्यू राजेंद्र नगर रायपुर
  • रितेश निर्मलकर (39 वर्ष), कुंद्रा पारा, गुढ़ियारी रायपुर
  • ऋतिक शर्मा (25 वर्ष), तिल्दा-नेवरा रायपुर
  • बज्जू शर्मा (25 वर्ष), दीनदयाल वार्ड, तिल्दा-नेवरा रायपुर

सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *